पॉश कॉलोनियों में भी नए-नए मरीज सामने आ रहे है, इसमें भाजपा कार्यालय से संबंधित एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं, कोरोना का संक्रमण अस्पतालों में भी तेजी से बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): यदि इन मामलों की टैली की जाए तो एम्स से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सीएसपी ऑफिस टीटीनगर से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है। रोहतास नगर खजूरी कला से 4 लोग संक्रमित मिले है। टीबी अस्पताल से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आराधना नगर से एक ही परिवार के तीन लोग, चिनार फार्च्यून सीटी से एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित निकले है।
इसमें भाजपा कार्यालय से संबंधित एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोरोना का संक्रमण अस्पतालों में भी तेजी से बढते जा रहा है। वहीं पॉश कॉलोनियों में भी नए-नए मरीज सामने आ रहे है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 245 नए मरीज मिले है।
अरेरा कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों संक्रमित निकले है। इस तरह शहर में अब तक 18424 मरीज मिल चुके है। वहीं 15538 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो चुके है। शनिवार तक शहर में 403 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 2483 मरीज अब भी कोरोना से पीड़ित है। इनमें से कुछ का उपचार कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है तो कुछ को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है।