टीम ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश से चोरी हुए दर्जनों मोबाइल बागपत में बेचे गए हैं। फिलहाल टीम बड़ौत में डेरा डाले हुए है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): आरोपित की निशानदेही पर चोरी के तीन मोबाइल बरामद. इटारसी, हबीबगंज और विदिशा में भी की चोरी, मोबाइल चोरी करने के बाद महिला मित्र को दिए उपहार. हबीबगंज जीआरपी ने शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्त में लिया, रिमांड पर लेकर गए बागपत.
मध्य प्रदेश की हबीबगंज जीआरपी की टीम ने यहां के एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्त में लिया और रिमांड लेकर यूपी के बागपत पहुंची। जहां उसकी निशानदेही पर तीन मोबाइल बरामद किए गए। टीम ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश से चोरी हुए दर्जनों मोबाइल बागपत में बेचे गए हैं। फिलहाल टीम बड़ौत में डेरा डाले हुए है। मध्य प्रदेश की ट्रेनों से चोरी हुए स्मार्ट फोन बागपत में घनघना रहे हैं।
निशानदेही पर चोरी के तीन स्मार्ट मोबाइल फोन मिले हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने मध्य प्रदेश में चलने वाली ट्रेनों से कई मोबाइल चोरी किए, जिन्हें यहां के लोगों को सस्ते दामों में बेचा है। चोरी के मुकदमे हबीबगंज जीआरपी थाने में दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को मध्य प्रदेश के भोपाल के हबीबगंज की जीआरपी के एसआइ केएल राय, एएसआइ विजय तिवारी और श्रीलाल के अलावा नौ सिपाहियों ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई। जीआरपी टीम ने इदरीशपुर गांव के आबिद को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
चोरी के मोबाइल उसने अपनी महिला मित्रों को उपहार में दे दिए थे। अभी आरोपित रिमांड पर है। उससे और भी खुलासे होंगे। जीआरपी डीएसपी एनके रजक ने बताया कि आबिद को ट्रेन में चोरी करते समय गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ इटारसी, हबीबगंज और विदिशा में चोरी के अपराध दर्ज हैं।