दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने बीजपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी कार्यालय पहुंचे राहुल लोधी को सीएम शिवराज ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता दिला दी है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार जोर पकड़े हुए है। कांग्रेस को अपनी सरकार बनाने के लिए अधिकतर सीटें जीतना जरुरी है। वहीं कांग्रेस को आज एक और झटका लगा है।
उन्होंने कहा की मैंने इस्तीफा न देने का आग्रह किया था । लेकिन आज फिर उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विधायक राहुल लोधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक राहुल लोधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल लोधी मुझसे परसों मिले थे।
बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में राहुल लोधी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस्तीफा स्वीकार करने के बात राहुल लोधी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। राहुल लोधी मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे ।