CM शिवराज सिंह चौहान मुरैना और पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज के साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता भी प्रचार में जोर आजमाइश करेंगे।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उपचुनाव वाले क्षेत्रों में आज उमा भारती की 3 सभाएं प्रस्तावित हैं। उमा भारती रायसेन, सागर और छतरपुर की विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेपानगर, मांधाता, हाटपिपल्या, ब्यावरा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। डबरा में नरेंद्र सिंह तोमर मोर्चा संभालेंगे। हाटपिपल्या में कैलाश विजयवर्गीय का रोड शो होगा तो सुरखी में फग्गन सिंह कुलस्ते जनसंपर्क करेंगे ।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ आज सुवासरा और सांवेर विधानसभा में चुनावी सभा के साथ सेक्टर-मंडलम-बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कमलनाथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। उपचुनाव की जंग में पूर्व CM कमलनाथ भी लगातार जनाधार जुटाने में लगे हुए हैं।