सूत्रों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है की मध्य प्रदेश की राजनीति में गंदगी लेकर आए हैं तो कमलनाथ लेकर आए हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘मेरा आरोप है कांग्रेस नेता आज भी भाजपा के विधायकों को फोन कर रहे हैं। लेकिन हमारा कोई विधायक टस से मस नहीं होगा अगर जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति की है तो कमलनाथ ने की है।
कांग्रेस, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि हम जोड़-तोड़ करते हैं वो जब हमारे MLAs को डराकर, धमकाकर, लोभ-लालच देते हैं तो वो ‘मैनेजमेंट’ और कोई अपने मन से भाजपा में आ जाए तो वो गद्दारी । सीएम ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी एतिहासिक जीत दर्ज करेगी, इसलिए दिग्विजय सिंह बौखला रहे हैं, बहाने बना रहे हैं।