सुबह से ही पोलिंग बूथों में वोटरों की भीड़ नजर आई। कोरोना संकट काल में मतदाता नियमों का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।
सीएम ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि आपके एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है और सरकारें बनती हैं। लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से वोटिंग की अपील की है।
जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करती हैं। जो प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाए, सरकार वहीं रहनी चाहिए। ये सब आपके एक वोट से ही संभव है। जिसने भोजन कर लिया वह मतदान करने निकल जाएं। वहीं जिन्होंने भोजन नहीं किया है वह पहले वोट डालने घर से निकलें फिर भोजन करें। युवा भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए वोट करना जरूरी है।