आपको बता दें की नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के रूझान सामने आए हैं। जिसमें बीजेपी को ज्यादा सीटें जीतते हुए नजर आ रही है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा में हुए उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएगा।
वहीं कांग्रेस ने मतगणना को लेकर रणनीति बनाई है। कांग्रेस के दिग्गज अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर मौजूद रहेंगे ।
विधायक और पूर्व मंत्रियों के पास चुनाव लड़ाने से लेकर जिताने तक की जिम्मेदारी थी, वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद अब 10 नवंबर को प्रत्याशी के साथ प्रभारी मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे ।
वहीं कांग्रेस की विधि विशेषज्ञों की टीम भी एक्टिव रहेगी । भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कमान संभालेंगे।
10 नवंबर को प्रदेश में कांग्रेस का परचम हर हाल में लहराएगा। हमने दिसंबर- 2018 में भी मध्यप्रदेश- छतीसगढ़ व राजस्थान को लेकर कई एग्ज़िट पोल देखे थे। इससे पहले एग्जिट पोल के संभावित परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास व भरोसा है।
बता दें कि मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी दी है। जिसमें परिणाम इन प्रदेशों की जनता ने ख़ुद देखा था। उन एग्ज़िट पोलों की वास्तविकता की गवाह जनता ख़ुद है।