भोपाल में हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड के प्रभारी अधिकारी और छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र दवे सहित जीएमसी के दो अन्य डॉक्टर, चिरायु, जेके अस्पताल कैम्पस में काम करने वाले एक-एक कर्मचारी तथा हमीदिया और जेपी के मरीज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से रविवार को पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब तक शहर में 283 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रविवार को भोपाल में कोरोना के 198 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 10505 हो गई है। भोपाल में बारिश के बाद कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है।
इंदिरा कालोनी ऐशबाग से 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अंकुर कॉलोनी शिवाजी नगर से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को अतिरिक्त रिलायंस स्मार्ट आशिमा मॉल के 8 कर्मचारी, अरविंद विहार कॉलोनी बागमुगालिया में रहने वाली डॉक्टर, जीआरपी थाना हनुमानगंज के दो जवान, पिपलानी थाने के दो पुलिस कर्मचारी, थाना चूना भट्टी का एक कर्मचारी, एसबीआइ का एक कर्मचारी तथा ई-7 चार इमली में रहने वाले दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
पुलिस रेडियो कॉलोनी से 2 और 25 वीं बटालियन से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला। आइटीबीपी कान्हासैय्या से 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ईएमई सेंटर से 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 8489 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। क्वारंटाइन सेंटर नबीबाग से 4 और अरेरा कालोनी से 5 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रवेरा टाउन से 3 और जीआरपी थाना हबीबगंज से 2 लोग पॉजिटिव निकले हैं । पीएचक्यू से 1 व्यक्ति पॉजिटिव निकला है।