घरेलु बहस के दौरान आरोपी पति ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): चरित्र संदेह को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो रही थी। बैरसिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पति ने बच्चों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
बलवीर को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसको लेकर दोनों का दो-तीन दिन से मनमुटाव भी चल रहा था। हालांकि अब तक इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं मिला है। एएसपी दिनेश कौशल के अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे की है। 35 साल कह महिला अनिता बंसकार की कुल्हाड़ी मारकर उसके पति बलवीर ने हत्या कर दी।
अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों की सुबह बहसबाजी हो रही थी। बैरसिया एसडीओपी माणिक मणि कुमावत ने बताया कि घर में 4 बच्चे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। उनका सबसे छोटा बच्चा एक माह का है। सबसे बड़े बेटे की उम्र 12 साल बताई जाती है।