पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लोकतंत्र के इस पर्व में सबको भागीदार बनने की अपील की है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश में विधानसभा के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है।
उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे।
पूर्व सीएम ने उपचुनावों वाले क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से विनम्र अपील की है। उन्होंने ट्वीर कर लिखा है कि
आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है।
आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा , जनमत का सम्मान बढ़ायेगा , प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा , अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा।
निर्भीक होकर , बग़ैर किसी प्रलोभन में आये , प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करे।