बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए शहर में जोनवार शिकायतों को सुनने के लिए शिविर लगाने की तारीखें तय कर दी है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उचित षिकायतों का निराकरण किया जाएगा। बिजली बिलों से जुड़ी शिकायतें मंगलवार से 15 सितंबर से सुनी जाएगी।
कोटरा व भदभदा जोन में 4 से 9 सितंबर तक, चांदबड़, भानपुर में 3 से 9 सितंबर तक, इडस्ट्रियल गेट, करोंद जोन में 4 से 10 सितंबर तक, आनंद नगर, अयोध्या नगर जोन में 5 से 11 सितंबर तक, विद्या नगर जोन में 1 से 8 सितंबर तक, वल्लभ नगर में 2 से 9 सितंबर तक, सिटी कोतवाली जोन में 1 से 7 सितंबर, छोला में 2 से 8 सितंबर, बस स्टैंड जोन में 3 से 9, इंद्रविहार में 4 से 10.
बैरागढ़ में 5 से 11, सुल्तानिया में 7 से 14, ईमामीगेट में 8 से 15 सितंबर तक शिकायतें सुनी जाएंगी। इसी तरह एमपी नगर व अरेरा कॉलोनी जोन में 2 से 7 सितंबर, टीटी नगर, जहांगीराबाद में 3 से 8, शक्ति नगर जोन में 3 से 10 सितंबर तक, शाहपुरा जोन में 4 से 11 और कटारा हिल्स जोन में 7 से 15 सितंबर तक बिजली बिलों से जुड़ी षिकायतें की जा सकती हैं।