1763 संक्रमित मरीजों का उपचार अब भी कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9011 संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर रवाना हो चुके हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मंगलवार को जीएमसी के चार डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे। इस तरह दो दिन में छह डॉक्टर कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं। चिरायु अस्पताल कैंपस में कार्यरत एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं, मैनिट क्वारंटाइन सेंटर में दो व्यक्ति पॉजिटिव निकले हैं।
राजधानी में बुधवार को 209 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब संक्रमितों का आंकड़ा 11067 हो गया है। संक्रमित पाए गए लोगों में एम्स के छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, गांधी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
वहीं हर दिन 70 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज इस टेस्ट के जरिए मिल रहे हैं। एक दिन के अंतर में ही 200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें 31 अगस्त को 229 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं इससे पहले दो बार 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इधर, पिछले एक सप्ताह के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सामने आया कि हर दिन 150 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्मृति डिजायर अवधपुरी से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अवंतिका एवेन्यू अवधपुरी से एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं। बिजली कॉलोनी से 2 लोग संक्रमित निकले हैं। बालाजी नगर फेज 2 नीलबड़ से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
इस तरह कोरोना संक्रमण से अब तक 293 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सायबर सेल डिपो चौराहा से एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। सीआरपीएफ बंगरसिया में एक जवान पॉजिटिव आया है। ईएमई सेंटर में लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को भी यहां एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। पुलिस रेडियो कॉलोनी से 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दूरदर्शन कॉलोनी से 2 लोग संक्रमित निकले हैं।
इन मरीजों के पॉजिटिव आने का कोई सोर्स भी अब अधिकारियों को नहीं मिल रहा है। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट से ही 96 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है।