हालांकि, इसकी कीमत भी उद्योगपतियों को दोगुनी तक चुकाना पड़ रही है। पहले एक क्यूबिक मीटर आक्सीजन 18 रुपये में मिलती थी, जो अब 35 रुपये हो गई है। मांग के साथ ही कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मंडीदीप एवं गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में ऑक्सीजन की कमी से सुस्ती छाई हुई है। 20 फीसद ऑक्सीजन से सिर्फ जरूरी आर्डर ही पूरे किए जा रहे हैं।
शासन-प्रशासन स्तर पर कई बार मांग और सड़क पर चक्काजाम करने के बावजूद उद्योगों को ऑक्सीजन नसीब नहीं हुई थी। खासी मशक्कत हुई और डेढ़ महीने बाद 20 फीसद ऑक्सीजन दी जाने लगी, किंतु यह नाकाफी है। इससे उद्योगों में 100 फीसद काम नहीं हो पा रहा है। सितंबर के पहले सप्ताह में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से मंडीदीप एवं गोविंदपुरा के 600 से अधिक उद्योग बंद हो गए थे।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि आइनॉक्स समेत कुछ अन्य कंपनियां ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है, लेकिन उन्होंने दाम बढ़ा दिए हैं। इसलिए जरूरी आर्डर पहले पूरे कर रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी होने से उद्योगपति वे ऑर्डर पहले पूरे कर रहे हैं, जो जरूरी हैं। शुरुआत में 18 रुपये की आक्सीजन 25 रुपये में दी जा रही थी, जो अब 35 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर में दी जाने लगी है।
उद्योगपतियों के अनुसार गोविंदपुरा में 10 क्यूबिक मीटर के तीन हजार सिलिंडर की जरूरत प्रतिदिन होती है, लेकिन 600 ही मिल पा रहे हैं। यानी महज 20 फीसद। मंडीदीप में भी कम मात्रा में ऑक्सीजन के सिलिंडर मिल पाते हैं।