आपको बता दें की मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज भी कई जगहों पर सीएम शिवराज की सभाएं प्रस्तावित हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभा करके बीजेपी प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाएंगे। आज CM शिवराज चंबल दौरे पर रहेंगे।
CM शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व CM उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और लालसिंह आर्य मुरैना और ग्वालियर में चुनावी दौरा करेंगे।