भोपाल: 45 मरीजों ने कोरोना की पुष्टि होने वाले दिन ही गंवाई जान, नहीं बचा सके डॉक्टर्स..

- Advertisement -
- Advertisement -

हाल ही में मिली सूचना के अनुसार राजधानी में 45 मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिलने वाले दिन ही हो गई। इनमें से कुछ तो अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। वहीं कुछ की मौत भर्ती होने के तीन से आठ घंटे के भीतर हो गई। जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियो ने बताया कि इनमें से अधिकतर मौतें लापरवाहियों के चलते हुई है।

Source: Facebook

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रसाशन द्वारा राजधानी में कोरोना से हुई सभी मौतों का ‘डेथ आडिट’ करवाया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हो रहे हैं। शहर में अब तक 394 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। जैसे कि सर्वाधिक 105 मरीजों की मौत कोरोना रिपोर्ट आने के पांच से नौ दिन के भीतर हुई है.

बता दें कि डेथ आडिट करने के लिए एक समिति संभागायुक्त ने गठित की थी। इस समिति का प्रभारी गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन को बनाया गया था। जांच रिपोर्ट संभागायुक्त को सौंपी जानी है। सूत्रों के मुताबिक जिन मरीजों की मौत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है, उनका जिक्र भी इस रिपोर्ट में है। इसलिए इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 115 मरीज ऐसे हैं, जिनकी मौत एक से चार दिन के भीतर हुई। इनमें से 40 लोगों की मौत तो पाजिटिव निकलने के चौथे दिन हुई है।

आपको बता दें कि भोपाल में बीते डेढ़ माह से हर दिन दो से पांच कोरोना मरीजों की जान जा रही है। कभी कभी यह आंकड़ा बढ़कर छह से नौ तक भी पहुंच जाता है। हाल ही में एक ही दिन में 13 मरीजों की मौत भी हुई थी। यही नहीं 90 से अधिक मरीज वेंटीलेटर पर और 200 से अधिक आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वेंटीलेटर सपोर्ट वाले मरीजों के हालात नाजुक है।

चौंकाने वाली एक खबर ये भी है कि जिले में चार मरीज ऐसे भी सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने की तारीख तो स्वास्थ्य विभाग को पता है, लेकिन उनकी मौत की तारीख की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। वहीं कोरोना रिपोर्ट आने के इंतजार में कुछ लोगों का अंतिम संस्कार तक कर दिया गया। इस कारण भी शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। 20 लोगों की मौत के बाद पता चला कि वे कोरोना पाजिटिव थे : कोरोना मरीजों के आंकड़े बताते हैं कि भोपाल में 20 मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत के बाद ही पता चल सका कि वे कोरोना संक्रमित थे। इनमें से 15 मरीज की मौत कोरोना रिपोर्ट आने के इंतजार में ही एक दिन पहले ही हो गई। वहीं पांच मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत के बाद उनके सैंपल हुए और दो से तीन दिन बाद वे पाजिटिव आए।

दहशत वाली बात ये भी है कि कोरोना ने एक से पांच माह तक के दो बच्चों की जान भी ली है। इसमें बैरसिया रोड के ईंटखेड़ी निवासी एक माह की बच्ची और नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद की शिफा खान की पांच माह की बेटी है। राजधानी में सबसे ज्यादा 201 मौतें 50 से 69 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की हुई हैं। वहीं 70 से 94 साल के मध्य आयु वर्ग के 109 लोगों ने दम तोड़ा है।

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

कनाडा से भारत आ रहे यात्रियों को पहले से ज्यादा जांच का सामना करना पड़ रहा

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I भारत और कनाडा में बढ़ते तनावों के बीच ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा...

सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें हफ्ते के पहले दिन क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने-चांदी की कीमतों में आज (18 नवंबर) बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स...

मणिपुर में 2 बच्चों समेत तीन लोगों के शव मिले:5 दिन पहले लापता मैतेई परिवार के होने की संभावना

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I मणिपुर में एक महिला और दो बच्चों के शव शुक्रवार को जिरी नदी में बहते मिले। इन्हें...

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल, AQI 500 के पार

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here