आरबीआई में भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। अंकित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने एक्सिस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मंडीदीप के वार्ड-24 फॉर्च्यून सौम्या वेदांता निवासी अंकित शर्मा एटीएम से पैसे नहीं निकलने के मामले में ढाई महीने से बैंक और थानों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन न बैंक अधिकारी कारवाई कर रहे हैं न ही पुलिस फरियाद सुन रही है। ऐसे में अब वे अपना पैसा वापस मिलने को लेकर न उम्मीद हो चुके हैं।
दरअसल, अंकित ने बीते 30 जून को अपने एक्सिस बैंक के खाते के एटीएम से भोपाल सिंधी कॉलोनी चौराहा स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले थे। पहली बार में तो उन्हें पूरा पैसा मिल गया। परंतु जब दूसरी बार में और 10 हजार रुपए निकालने चाहे तो पैसा नहीं निकला। लेकिन खाते से रुपये कट गए। वे इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन और भोपाल के टीला जमालपुरा और मंडीदीप थाने में भी कर चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद उन्होंने आरबीआई में भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
अंकित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने एक्सिस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई। जहां से उन्हें सात दिन में पैसा वापस मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जब सात दिन में पैसा नहीं आया तो 8 जुलाई को एक्सिस बैंक शाखा मंडीदीप में लिखित शिकायत की। पूछताछ करने पर उन्हें बताया गया कि एटीएम मशीन से रुपये निकल चुके हैं।
जबकि मशीन से रुपये निकले ही नहीं थे। इसके बाद अंकित ने 28 जुलाई को बैंक में दोबारा शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में बैंक मैनेजर विवेक महाजन से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।