राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लिंक नंबर दो स्थित सैकेंड स्टॉप से मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले पंच-सरपंच सड़क पर ही बैठ गए। इससे पहले सुबह सभी अंबेडकर मैदान में जमा हुए। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल उन्हें मनाने पहुंचे थे। सरपंचों का कहना है कि प्रशासन को मालूम था कि पंच-सरपंच आज यहां आने वाले हैं। इसके बाद भी यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। हमारा यहां अपमान हो रहा है। कल से सभी पंचायतों में तालाबंदी रहेगी।
लिंक रोड नंबर दो स्थित अंबेडकर पार्क में सरपंचों के 3 गुटों ने संयुक्त रूप से सीएम हाउस घेराव का ऐलान किया था। सरपंचों से बात करने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुंचे। लेकिन, सरपंच मंत्री की बात से सहमत नहीं हुए। इसके बाद वे सीएम हाउस घेराव के लिए निकल पड़े। सरपंच जैसे ही आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस के घेरे को तोड़कर महिला सरपंच आगे बढ़ने लगीं तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया।
सरपंचों को बातचीत के लिए मुख्यमंत्री निवास से बुलावा भेजा गया। करीब 10 सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास बातचीत के लिए गया है। सरपंचों के गुटों में अलग-अलग समूह में बहस होती रही।
सरपंचों ने यह मांग रखी थी कि सभी 52 जिलों से एक-एक प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए प्रतिनिधि मंडल में शामिल किया जाए। लेकिन, पुलिस अफसर से खारिज कर दिया अब सरपंच मुख्यमंत्री से हुई चर्चा का इंतजार कर रहे हैं।