राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) भोपाल में लगातार 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहा है। कुछ दिन पहले ही ट्राई ने जियो के नेटवर्क पर 5G का ट्रायल किया था और अब Vodafone Idea (Vi) ने ट्राई के साथ 5G का ट्रायल किया है। ट्रायल के दौरान वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर 1 जीबीपीएस की स्पीड हासिल हुई है। भोपाल देश का पहला ऐसा शहर है जहां ट्राई 5जी की टेस्टिंग कर रहा है। ट्राई ने भारत के अन्य हिस्सों में भी की टेस्टिंग TRAI ने TSP के लिए बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो स्टेशन पर भी 5G स्माल सेल टेस्टिंग कंडक्ट की है। ट्राई ने गुजरात के कांडला पोर्ट और जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 5G की टेस्टिंग की है। कांडला पोर्ट भारत का पहला पोर्ट और जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है, जहां 5G की टेस्टिंग की गई है। हालांकि TRAI ने अब तक इन टेस्टिंग के रिजल्ट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।