राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के मंदाकिनी चौराहा कोलार रोड और इनायतपुरा में कोलार लाइन फूट गई है। इस कारण 25 फरवरी की शाम और 26 फरवरी की सुबह 75 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। इनमें अरेरा कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, जवाहर चौक, चार इमली, टीटी नगर, शाहपुरा, गुलमोहर, त्रिलंगा जैसे बड़े और पॉश इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग पानी की पहले से तैयारी करके रख लें। अब फिर से लाइन सुधार के लिए निगम ने दो दिन का शटडाउन लिया है। नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघर, इब्राहीमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कॉलोनी आदि। 26 फरवरी की सुबह यहां सप्लाई नहीं होगी अरेरा कॉलोनी रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि।