शिक्षकों को सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मिलना था। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। वहीं चयनित सूची में राजधानी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद नगर के व्याख्याता राधाकृष्णन केसी के नाम का भी विरोध हो रहा है।
भोपाल (राष्ट्रीय आजकल प्रतिनिधि): राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में समिति जांच करेगी। ज्ञात हो, कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक सम्मान के लिए गत 27 अगस्त को सूची जारी की थी। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रदेश के 25 शिक्षकों को इस बार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार- 2020 के लिए चयनित किया गया। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रदेश के 25 शिक्षकों का चयन किया गया।
इसमें कुछ शिक्षकों के नाम और चयन प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संगठन ने विरोध किया। कुछ जिलों में शिक्षक सम्मान में किए फर्जीवाड़े को लेकर संगठन ने आवाज उठाई। इसके बाद शिक्षकों को मिले सम्मान की सूची को स्थगित कर दिया गया। साथ ही एक जांच समिति बना दी गई है। शिक्षकों को सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मिलना था। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
चयनित सूची में राजधानी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद नगर के व्याख्याता राधाकृष्णन केसी के नाम का भी विरोध हो रहा है। शिक्षक संगठन का कहना है कि राधाकृष्णन केसी लोक शिक्षण संचालनालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रहे हैं। समग्र व्याख्याता एवं प्राचार्य संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि सूची में कई नाम बिना पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल हैं।
इस मामले को लेकर राज्यपाल व मंत्री से शिकायत की गई। इसके बाद स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग द्वारा जारी की गई सूची को होल्ड कर दिया है। साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश जाटव की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोबारा सूची जारी की जाएगी।