कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री के जरिए 70 देशों से प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं भेजी जाएंगी।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। इसे विश्वव्यापी समारोह के रुप में मनाने की तैयारी चल रही है। सुबह 11 बजे 70 देशों में एक साथ पीएम मोदी की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया जाएगा।
कोरोना संकट के दौरान पीएम ने अपनी पार्टी बीजेपी और कैबिनेट के सहयोगियों को सीधा संदेश दिया कि 17 सितंबर को उनका जन्मदिन पर धूम धड़ाका नहीं हो। इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है कि पीएम के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रुप में मनाएंगे। बता दें पीएम मोदी अपने जन्मदिन को सादगी से मनाते आए हैं।
17 सितंबर को पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर उस दिन सभी कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम करवाएं। इस साल भी पूरी की पूरी बीजेपी लग गई है सितंबर 14 से 20 तक सेवा सप्ताह मनाने में। देश के हर राज्य में एक वर्चुअल रैली का आयोजन होगा।
अब पीएम मोदी का ये 70वां जन्मदिन है तो पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए 70 का ही काम रखा है। सेवा सप्ताह के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों एवं कार्यकर्ताओं को गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान संबंधित सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है।