प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑपरेटर-एसोसिएशन की ओर से चरणजीत सिंह गुलाटी और जयकुमार जैन ने प्रथम पांच किमी पर बसों के किराए में पांच की जगह 10 रुपए और उसके बाद प्रति किमी का किराया डेढ़ रुपए करने की मांग की।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कितना किराया बढ़ाना है, इसका निर्णय सरकार लेगी। भोपाल में किराया बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने 50 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग की।
मांग की गयी है कि, किराए में प्रथम पांच किमी दस रुपए, इसके बाद प्रति किमी डेढ़ रुपए किराया किया जाना चाहिए। इसके अलावा किराया बोर्ड में बसों के साढ़े पांच माह का टैक्स शून्य करने की प्रक्रिया को लागू कर शुरू किया गया।
बस ऑनर्स एसो. के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र करनावट और प्राइम रूट बस ऑनर्स एसो. के अध्यक्ष गोविंद शर्मा के अनुसार बसों का किराया बढ़ाया जाना जरूरी है।