गोविंदपुरा पुलिस को मलयाली समाज के, पिपलानी क्षेत्र में अयप्पा और खजुरीकला में श्रीकृष्ण मंदिर से भक्तों द्वारा चढ़ाया गया तकरीबन तीन करोड़ की लगत का सोना गायब होने की शिकायत दर्ज करायी गई।
भोपाल: दोनों ही मंदिर मलयाली समाज के हैं। अध्यक्ष एसए पिल्लई पर मंदिर कमेटी के सदस्यो द्वारा आरोप लगाये गए व उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठेहराया है।
भेल क्षेत्र में पिपलानी में अयप्पा और खजुरीकला में श्रीकृष्ण मंदिर से तीन करोड़ का भक्तों द्वारा चढ़ाया गया सोना गायब होने की शिकायत गोविंदपुरा पुलिस को दर्ज करायी गई है।
अध्यक्ष से दोनों मंदिरों में चढ़ाए गए सोने-चांदी का हिसाब मांगने पर उन्होने बैलेंस सीट पर निल दिखा दिया, आरोप लगते हुए सदस्यों द्वारा जानकारी साझा की गई।
वहीं अध्यक्ष एसए पिल्लई का कहना है कि मंदिर अच्छे से चल रहे हैं। उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है।
मलयाली समाज के दोनों मंदिर के अध्यक्ष एक ही है, वे पिछले 23 वर्षों से अय्यप्पा मंदिर में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं साथ ही पिछले 13 वर्षों से खजूरी-कला कृष्ण मंदिर गुरुवायुर में भी अध्यक्ष हैं।
सदस्यों का कहना है कि दोनों ही जगह सोसाइटी के नियमों को ताक में रखकर बिना चुनाव के खुद को अध्यक्ष घोषित कर दिया जाता है ।
कोई भी त्योहार आता है तो मलयाली समाज के लोग मंदिर में सोना चांदी जरूर दान करते हैं, मलयाली समाज में त्योहार में नकदी के साथ-साथ सोना भी दान करने की परम्परा है।
परन्तु मंदिर की बैलेंस सीट की मानें तो अभी तक सोना चढ़ा ही नहीं है, जिसके चलते मंदिर अध्यक्ष व सदस्य एक- दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।