भोपाल, राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। रातीबड़ सड़क का निर्माण, एक लाख से लोगों को होगा फायदा सड़क निर्माण के बाद 40 गांव के ग्रामीणों को सालों बाद राहत मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि शहर से सीहोर की ओर जाने के लिए लोगों का पांच किमी की दूरी का अतिरिक्त घेरा भी बचेगा। सड़क निर्माण की समयसीमा छह माह तय की गई है दरअसल, शहर से सीहोर की ओर जाने वाले लोग दो प्रमुख मार्ग का उपयोग करते हैं। इसमें पहला मार्ग लालघाटी चौहारा से बैरागढ़ होते हुए सीहोर की ओर निकलता है। दूसरा मार्ग भदभदा चौहारा से रातीबड़ होते हुए बिलकिसगंज, झागरिया से सीहोर हाइवे चौराहे तक जाता है। खस्ताहाल होने के कारण लोग नीलबड़ से भदभदा स्थित वन विभाग चौकी तक सड़क का उपयोग नहीं करते। लिहाजा लोगों को पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। इस सड़क के निर्माण से शहरी क्षेत्र के ही एक लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बसनखेड़ी, मेंडोरा, मेंडोरी बेरखेड़ी, सेमरी, सरबर, आमला, मूंदला, सिंकदराबाद और सनखेड़ा समेत अन्य कई बड़े आबादी वाले गांवों को इसका फायदा मिलेगा।





