दिम जाति कल्याण और स्कूल शिक्षा विभाग के 14 कन्या शाला परिसर का सीएम ने लोकार्पण किया वहीं 55 हाईस्कूल, 55 हायर सेकेंडरी और 21 हॉस्टल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया जा रहा है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सीएम शिवराज ने 33 जिलों में विकास कार्यों की सौगात दी है। राजधानी के मिंटो हॉल से सीएम शिवराज ने नवनिर्मित शासकीय भवनों का लोकार्पण किया है।
इसके बाद मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए बीजेपी आज अपना वीडियो रथ रवाना करेगी। आज 12 बजे दीनदयाल परिसर से सीएम शिवराज और वीडी शर्मा रथ को हरी झंडी दिखाएंगे। उधर पूर्व सीएम कमलनाथ आज गुना दौरे पर रहेंगे। कमलनाथ बमोरी विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों से वे मुलाकात भी करेंगे। वहीं वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे।