
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की। भोपाल कांग्रेस कार्यालय में राम दरबार सजाया गया।
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है, जगह-जहग पर दिवाली जैसा त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुभ मुहूर्त में आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी, इस एतिहासिक पल का पूरा देश साक्षी बना।
हमारा देश अनेकता में एकता का देश है- पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा। राम मंदिर का श्रेय पूरे देश की जनता को जाता है। जहां पर अनेक धर्म के लोग मिलकर एक साथ रहते हैं।
भाजपा इसे अपना कार्यक्रम बनाना चाहती है। रामराज हो, राम मंदिर का श्रेय लेने की कोई कोशिश करे ये गलत- 1989 में राजीव गांधी ने कहा था। उन्होंने आगे कहा कि पूजा कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों को शामिल करना था। यदि 100 से 200 लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते थे तो सभी धर्म के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना था । आज के कार्यक्रम में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री को शामिल होना चाहिए था।