यह रात 10 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह रीवा पहुंचेगी। बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेगी। वहीं इंदौर के लिए भी ट्रेन मिल गई है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रेलवे ने इस रेल मार्ग पर यात्रियों का अधिक दबाव को देखते हुए ट्रेन सेवा बहाल करने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण के बाद से बंद रेवांचल स्पेशल शनिवार से दोबारा चलने लगेगी।
ये ट्रेनें अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। यह ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर इंदौर के बीच चलेगी, जो शनिवार को जबलपुर से रात 11.50 बजे चलेगी। हबीबगंज में सुबह 5.23 बजे, भोपाल में 5.35 बजे और संत हिरदाराम नगर में सुबह 6.11 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन इंदौर में सुबह 9.55 बजे छोड़ेगी।
इंदौर से यह ट्रेन रविवार से चलने लगेगी। इसके अलावा रेलवे ने मदन महल से सिंगरौली और मदन महल से रीवा के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बता दें कि भोपाल से रीवा के बीच ट्रेन सेवा की मांग लाॅकडाउन के बाद से उठने लगी थी।
भोपाल से इंदौर के बीच भी ट्रेन सेवा इसी को ध्यान में रखते हुए बहाल की है।