पशु प्रेमियों की शिकायत के बाद श्यामला हिल्स थाने में सलमान नाम के युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक भोपाल के वन विहार के प्रवेश द्वार के पास आवारा श्वान को बड़े तालाब में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह मुस्कराते हुए वहां से चला जाता है।
उस युवक का नाम सलमान पता चला है। वह काजी कैंप का रहने वाला है। शिकायत के आधार पर सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। श्यामला हिल्स थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि कुछ पशु प्रेमियों ने रविवार शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
उसमें बताया कि उनके पास एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वन विहार के पास एक युवक श्वान को क्रूरतापूर्वक उठाकर तालाब में फेंक रहा है।
मामले की शिकायत कलेक्टर, डीआइजी को ई-मेल से दी। इसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता अस्मा खान ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद वह अपनी टीम के साथ वन विहार के पास उस स्थान पर पहुंचीं। वहां घटना के बारे में नाव चलाने वालों से बात की।