राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भोपाल शहर से सटे आदिवासी बहुल गांव केकड़िया में एक भालू ने हमला कर बुजुर्ग को मार डाला। घटना रविवार तड़के की है। बुजुर्ग छगनलाल सुबह शौच के लिए जंगल गया था, तभी भालू ने आकर अचानक उस पर हमला कर दिया। भालू ने पंजा मारकर बुजुर्ग की आंखें नोंच ली और और सिर के अलावा पेट-पीठ पर भी घातक वार किए। बुजुर्ग की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। भालू घायल बुजुर्ग को खींचकर जंगल में ले जा रहा था, तभी कुछ गांववाले वहां पहुंच गए। यह दृश्य देखकर उन्होंने शोर मचाया और लाठी-पत्थरों से किसी तरह भालू को वहां से खदेड़ा। सूचना मिलने पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे। जंगल में भालू की सर्चिंग की जा रही है। वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भालू के हमले की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।