सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद की “सुप्राटेक” नाम की निजी लैब से हर दिन 6000 कोरोना के सैंपलों की जांच की जा रही थी, इसमें भारी कमी आई है। ये आंकड़ा घटकर 2000 के करीब पहुंच गया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बता दें कि एक सैंपल की जांच के लिए लैब को 1980 रु का भुगतान किया जा रहा है। बता दें कि प्रायवेट लैब में जांच के लिए हर दिन 1.25 करोड़ रु खर्च किए जा रहे थे, ताजा स्थिति के मुताबिक हर दिन करीब 45 लाख रु खर्च घटा है।
निजी लैब में अब कोरोना सैंपल की जांच में कमी आई है। किट सस्ती होने के बाद जांच खर्च घटकर 900 से 1000 रुपये तक आ गया है।
निजी लैब का अनुबंध खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉर्पोरेशन ने पत्र लिखा है। सुप्राटेक लैब में एक जुलाई से मध्यप्रदेश के कोरोना सैंपलों की जांच कराई जा रही है।