भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के लिए कुछ बड़े बदलाव कर रही है। दरअसल 1 अप्रैल से कंपनी अपने कैश काउंटर बंद करने जा रही है। जिसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कई तरह के विकल्प कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 1 अप्रैल से कैश काउंटर बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बदले वक्ताओं को कंपनी अन्य विकल्प उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। हालांकि इससे पहले चल रहे कुछ विकल्प जैसे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन, कंपनी के पोर्टल आदि अथवा मोबाइल ऐप विकल्पों द्वारा बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा।इसके साथ ही कंपनी द्वारा कहा गया है कि फरवरी मार्च महीने में मीटर रीडिंग को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। इसलिए बिजली उपभोक्ता इन दो महीनों के बिजली बिल का भुगतान मीटर रीडर को नहीं करें। वहीं कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि बिजली कंपनी द्वारा कोई व्यक्ति बिजली बिल भुगतान का कैश कलेक्शन करने आता है तो उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी का आईडी कार्ड जरूर ले या वैसे व्यक्ति का फोटो खींचकर अवश्य रखें।