राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बिग बॉस 15 के घर में अब 4 जंगलवासियों की एंट्री हो चुकी है. टास्क जीतने के बाद जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल और अकासा घर का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में घर में घुसते ही अफसाना और अकासा के बीच झगड़ा हुआ है. दरसल ‘बिग बॉस 15’ के घर में अफसाना खान ने सारी हदें पार कर दी हैं. जहां उन्होंने हाल ही में शमिता शेट्टी को गंदी औरत और साथ ही फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था वहीं, हाल ही के एपिसोड में अफसाना ने अकासा की शर्ट फाड़ दी और उन्हें लात मारी और बटन भी खोल दिए जिसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ है।
अफसाना खान ना पार की सारी हदें
हर सीजन की तरह ‘बिग बॉस’ के इस नए सीजन यानी ‘बिग बॉस 15’ में भी खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बार पंजाब की मशहूर सिंगर अफसाना खान जिन्होंने ‘तितलियां वरगा’ गाना गाया था उन्होंने कई सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल अफसाना खान ने हाल ही के एपिसोड में शमिता शेट्टी की न सिर्फ एज शेमिंग की, बल्कि उनकी बॉडी से लेकर करियर तक पर सवाल उठाए और बेहूदा कॉमेंट किए, उन्होंने शमिता को ‘घमंडी’ और ‘बदतमीज औरत’ तक कहा.अफसाना ने सिर्फ शमिता ही नहीं बल्कि अकासा सिंह के साथ भी घटिया हरकत कर दी।