राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बिग बॉस 15 के घर में तेजी से रिश्ते बदल रहे हैं। घर में कब कौन दोस्त बन रहा है और कब दो लोगों के बीच दुश्मनी शुरू हो रही है, ये किसी को समझ नहीं आ रहा। इन दिनों राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती घर में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ देवोलीना और अभिजीत बिचुकले का विवाद भी समय-समय पर देखने को मिल रहा है। बीत दिनों, देवोलीना और अभिजीत के बीच काफी बवाल हुआ था। किसिंग विवाद पर सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर अभिजीत को फटकार लगाई थी। वहीं, अब एक बार फिर देवोलीना और अभिजीत के बीच हंसी-मजाक की बात लड़ाई तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, इस दौरान तो देवोलीना ने अभिजीत पर पानी तक फेंक दिया।
हुआ यूं कि देवोलीना और राखी बेडरूम में बात कर रही थीं। इस दौरान राखी कहती हैं कि वह अपनी दोस्ती में पोजेसिव हैं और वह पसंद नहीं करतीं कि देवोलीना इधर-उधर घूमती हैं। दोनों की बातचीत में अभिजीत कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे देवोलीना भड़क जाती हैं। राखी देवोलीना को कहती हैं, ‘मार इसे।’ वहीं, देवोलीना भी पानी का भरा हुआ गिलास हाथ में लेकर अभिजीत से पूछती हैं, ‘क्या बोला?’ इस पर अभिजीत रजाई में अपना मुंह छिपाते हुए कहते हैं, ‘मत कर, मत कर।’ लेकिन देवोलीना बार-बार सवाल करती हैं, ‘क्या बोला तुमने, क्या बोला?’ हालांकि, अभिजीत इस सवाल का जवाब नहीं देते, तो देवोलीना अभिजीत के चेहरे पर पानी से भरा गिलास डाल देती हैं।
हालांकि, देवोलीना की इस हरकत पर अभिजीत भी उनसे बदला लेने की बात करते हैं। वह कहते हैं कि हम मैं तुझे देख लूंगा। मैंने पानी का बदला नहीं लिया, तो मेरा नाम भी अभिजीत नहीं है। वहीं, देवोलीना कहती हैं कि अगर हम दोनों के लिए ऐसी बात फिर से की तो देख लेना।