राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि छतरपुर। छतरपुर जिले के बिजावर में 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। बक्सवाहा के जुझारपुरा से नए ट्रैक्टर के पूजन के लिए जटाशंकर धाम जा रहे थे तब यह हादसा हुआ। घायलों में बच्चे, जवान, बूढ़े महिलाएं सभी शामिल हैं। बिजावर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बिजावर एसडीओपी शशांक जैन और और निरीक्षक जयवंत काकोड़िआ मौके पर मौजूद हैं। मृतकों के नाम रवि लोधी और 14 साल की बालिका नम्रता हैं।