राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, ग्वालियर । शहर में संधारण कार्य के नाम पर नियमित पांच से छह घंटे बिजली कटौती की जा रही है। यह स्थिति तब है जब बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं। कटौती के कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कटौती पिछले तीन माह से लगातार की जा रही है, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के सभी फीडर पर रोजाना सुबह से कटौती की जा रही है।बोर्ड परीक्षा नजदीक होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बिजली कंपनी के अफसर कभी फाल्ट होने की बात कह कर नियमित कटौती की बात से मुकर जाते हैं तो कभी ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं। बहरहाल, जो भी है बिजली कटौती नियमित हो रही है। आज इन फीडरों पर गुल रहेगी बिजली मंगलवार को पांच फीडर पर बिजली गुल रहेगी। इससे दस हजार की आबादी प्रभावित रहेगी। 11केवी राजा की मंडी और रानीपुरा सिटी फीडर पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे राजा की मंडी, पुरानी पुलिस चौकी, सोडा का कुआ, रंगियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, रानीपुरा, गोसपुरा नम्बर एक क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11केवी रामनगर फीडर पर सुबह दस बजे से दोपहर बाहर बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे लूटपुरा, रामनगर, रानीपुरा, इन्द्रानगर, चार शहर का नाका क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11केवी प्रेमनगर, तानसेन नगर फीडर पर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे गोसपुरा नम्बर एक, दो, हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।