राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया यूपी
बलिया( यूपी) के थाना मनियर अंतर्गत एक बोलेरो गाड़ी के खेत में घुसने से एक बृद्ध की मौत हो गई। घटना बुधवार के दिन करीब 9:00 बजे दिन में की है ।घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण निवासी सिंहासन यादव उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामाधार यादव पशुओं के चारा काटने के लिए गांव के ही खेत में गए हुए थें।उनके खेत के बगल में एक खेल का मैदान है। वहीं पर कोई बोलेरो चलाना सीख रहा था कि इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सिंहासन यादव के शरीर पर चढ़ गया।आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के पत्नी सुगिया देवी, पुत्र संदीप यादव,पुत्री सरिता यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।वहीं बोलेरो को भी अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई कर रही है।