राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी के गाने ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ को अब भी शादी पार्टियों में जमकर बजाया जाता है। इस गाने से ही सनी लियोनी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आईं थी। अब हाल ही में सनी का नया सॉन्ग ‘मधुबन’ लॉन्च हुआ है। सनी ने इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया है, लेकिन अब ये गाना विवादों में फंसता नजर आ रहा है।
सनी लियोनी ने 22 दिसंबर को मधुबन गाने की म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। जिसके बाद ये गाना तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस गाने के बोल ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को लेकर लोगों का कहना है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद से लोग इस गाने को बायकॉट कर रहे हैं।