राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। दर्शक आलिया की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाया है और उनके साथ फिल्म में शांतनु माहेश्वरी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आलिया और शांतनु की केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म में दोनों का एक गाना ‘मेरी जान’ भी है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं। फिल्म में एक सीन है, जिसमें आलिया शांतनु को थप्पड़ मारती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीन के लिए शांतनु ने आलिया से 20 बार थप्पड़ खाए थे। इस बात की जानकारी खुद शांतनु माहेश्वरी ने अपने एक इंटरव्यू में दी है। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि आलिया के लिए ये सीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। दरअसल, शांतनु माहेश्वरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। इस दौरान शांतनु ने फिल्म में दिखाए गए थप्पड़ वाले सीन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘एक सीन को शूट करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है कि एक एक्टर के तौर पर अपने सह कलाकारों और निर्देशक के साथ एक ही स्तर पर होना और इस चीज की तसल्ली हमें हो गई थी।’ संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है। आलिया के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। वह फिल्म में रहीम लाला का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर और डांसर शांतनु माहेश्वरी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।