राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम जब भी जुबा पर आता है, तो खुद-ब-खुद ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं’ गाने के बोल और उनकी खूबसूरत अदाएं याद आ जाती हैं। अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रेखा के दीवानों की कमी आज भी नहीं है। वह आज भी अपनी अदाओं से नए जमाने की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। रेखा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए गए खुलासे को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने कई सालों पहले एक इंटरव्यू में किया था। अब उनका वहीं पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रेखा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ये किस्मत ही थी कि हिंदी न आते हुए भी उन्हें फिल्म में साइन कर लिया गया। उस समय न तो उन्हें हिंदी आती थी और न ही वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा ही बनना चाहती थीं, लेकिन ये उनकी मां की इच्छा थी कि वह फिल्मों में आए और एक दिन बड़ी एक्ट्रेस बने। बस इसलिए वह बॉलीवुड में आ गईं।