राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन के साथ शादी की थी। उनके दो बच्चे न्यासा और युग हैं। शादी के बाद से ही काजोल कुछ ही गिने चुने प्रोजक्ट करती हैं, हालांकि वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें एक पार्टी से निकलते हुए स्पॉट किया गया, और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनसे तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं, और उनके प्रेग्नेंट होने की कयास लगा रहे हैं। तो वायरल भयानी पेज से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें काजोल ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान काजोल फैंस को हैप्पी होली भी कहती दिखाई दीं। दरअसल एक्ट्रेस की ड्रेस काफी फिंटिंग की थी, जिसकी वजह से उनका टमी फ्लॉन्ट हो रहा था और जिसके बाद यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट करने शुरु कर दिए। अगर बात करें काजोल के वर्क फ्रंट की तो वह फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे’ में लीड रोल में निभाती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म को निर्देशक रेवती निर्देशित करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।