राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और अगले साल के शुरू में मां बनने वाली हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आजकल एक साथ टाइम गुजार रहे हैं। अब अनुष्का शर्मा की नई तस्वीर वायरल हुई हैं, जिसमें वे शीर्षासन कर रही हैं। साथ ही विराट कोहली पैर पकड़कर शीर्षासन करने में अनुष्का शर्मा मदद कर रहे हैं। यह तस्वीर खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ है कि अनुष्का शर्मा योग के जरिए अपना ख्लाय रख रही हैं। उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ये hands-down और लेग्स अप एक्सरसाइज है। योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसे सभी आसन करती रह सकती हूं जिनमें बहुत ज्यादा ट्विस्ट करना या बहुत ज्यादा आगे झुकना नहीं है, लेकिन जाहिर तौर पर सटीक और जरूरी सपोर्ट के साथ। मतलब साफ है कि जीवन के इस सबसे अहम समय में विरोट कोहली अनुष्का शर्मा को जरूरी सपोर्ट प्रदान कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने यह भी लिखा है कि मैं सालों से शीर्षासन कर रही हूं। अभी मैंने इस बात की तसल्ली की कि मैं दीवार को सहारे की तरह इस्तेमाल करूं और मेरे बहुत सक्षम पति मुझे संतुलन बनाने में मदद करें, ताकि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मिले। अनुष्का शर्मा ने अपने योग गुरु की देखरेख में योग कर रही हैं। ट्रेनर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से जरूरी सलाह देते हैं। अनुष्का की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और बड़ी संख्या में फैन्स इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं। अनुष्का पिछली बार फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वेब सीरीज पाताल लोक और नेटफ्लिक्स मूवी बुलबुल में भी उन्होंने आखिरी बार काम किया था। पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां टीम इंडिया अभी वनडे सीरीज खेल रही है।