राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बॉलीवुड हसीनाएं हमेशा अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं। लेकिन कई बार इन हसीनाओं के लुक एक दूसरे से टकरा जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब पिछले दिनों कटरीना कैफ बॉलीवुड की पार्टी अटेंड करने हस्बैंड विकी कौशल के साथ पहुंची। इस स्टार्स से भरपूर पार्टी में हर किसी की निगाहें बस न्यूली वेड विकी कौशल और कटरीना पर ही थी। जहां ये कपल हमेशा की तरह ही स्टाइलिश लुक में नजर आया। कटरीना कैफ ने इस पार्टी के लिए नीले रंग की मिनी ड्रेस का चुनाव किया था। जो कि बॉडीकॉन लुक में थी। इस शार्ट ड्रेस की फुल स्लीव और पफ डिजाइन इसे खास बना रही थी। वहीं स्केवअर शेप डीप नेकलाइन के साथ इस बॉडी फिटिंग ड्रेस में कटरीना का लुक क्लासी और ग्लैमरस दिख रहा था। जिसे कटरीना ने पोकर स्ट्रेट हेयर के साथ पूरा किया था। वहीं कोबॉल्ट ब्लू डैंगलर के साथ ही रिंग हर किसी का ध्यान खींच रही थी। कृति ने मिमी फिल्म के प्रमोशन के लिए गुलाबी रंग की शार्ट ड्रेस को चुना था। जो इसी ब्रांड डिजाइन का था। कृति ने अपने पिंक ड्रेस को कलरफुल मेकअप से और भी शानदार बना दिया था। कृति ने इस डीप स्केवअर पफ फुल स्लीव ड्रेस के साथ मल्टीकलर हील्स का चुनाव किया था। वहीं बात करें मेकअप की तो ग्रीन आईशैडो के साथ पिंक लिपस्टिक और फ्लॉलेस बेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रहे थे।