राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है और अस्सी की उम्र में भी वह लगातार काम कर रहे हैं। आज भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें उनका एक अलग ही स्वैग नजर आ रहा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की ये तस्वीर देखने के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने लिखा-”बॉस बाहर आ गए हैं उम्र उनके लिए बस एक नंबर है”। एक प्रशंसक ने सौरव गांगुली के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा-“बिल्कुल। तो वहीं एक अन्य प्रशंसक ने भी अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा-“स्टाइलिश बंदा” तो वहीं दूसरे ने लिखा, ”आप प्रेरणा हैं”। फैंस इसी तरह से उनकी तारीफ में एक के बाद एक कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले भी बिग-बी ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें सफेद रंग की हुडी में बहुत ही स्टाइलिश लग रहे थे।