राष्ट्र आजकल / नोशीन खान / करवा चौथ का पर्व हर महिला के लिए ख़ास होता है, फिर वो चाहे आम साधारण परिवारों की महिलाएं हों या फिर कोई फिल्मी कलाकार। करवा चौथ के लिए कई अभिनेत्रियों और सेलेब्स की पत्नियों ने भी ख़ास तैयारी की हुई है। चाँद को देख कर उपवास तोड़ने, पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करने पर सोलह श्रृंगार करके सेलेब्रेटीज भी तैयार हैं। इसी कड़ी में करवा चौथ में चांद दिखने से पहले यामी गौतम और मीरा राजपूत की तस्वीरें सामने आईं। तस्वीरों में दोनों ही करवा चौथ की पूजा के लिए सज धज कर तैयार दिखीं। यामी गौतम और मीरा राजपूत का करवा चौथ लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जहां यामी गौतम का ये पहला करवा चौथ है, जिसे लेकर उनकी तस्वीरों में उत्सुकता साफ दिख रही है,तो वहीं मीरा राजपूत भी पूजा की छलनी लिए चांद के दीदार करने के इंतजार में नजर आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी करवा चौथ लुक की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लाल रंग की खूबसूरत कुर्ती पहनी हुई है। हाथों में लाल चूड़ा, माथे पर लाल बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र लुक में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
शाहिद कपूर की पत्नी भी करवा चौथ के दिन शाम को स्पाॅट की गईं। मीरा राजपूत पिंक कलर के शरारा और शाॅर्ट कुर्ते में नजर आ रही हैं। मीरा ने अपने हाथों में पूजा की छलनी ले रखी है। वहीं फेस मास्क लगा रखा है।