राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म बेधड़क का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। अपनी डेब्यू फिल्म के एलान के साथ ही शनाया लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि वह बॉलीवुड में आने से पहले ही लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। शनाया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग के मामले में शनाया किसी अभिनेत्री से कम नहीं। यही वजह है कि इंडस्ट्री में आने से पहले ही वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में शनाया ग्रे रंग की ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में वह कुर्सी के सहारे जमीन पर बैठकर कातिलाना अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ ही खुले बाल और लाइट मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म बेधड़क में नजर आने वाली हैं। यह शनाया की डेब्यू फिल्म होगी। इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी नजर आएंगे। इस सिलसिले में करण जौहर ने बीते दिनों ही जानकारी साझा की है।