राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जब से भारतीय सिनेमा ने ओटीटी का रूप लिया है, फिल्म निर्माता अपनी वेब सीरीज और फिल्मों के लिए देश की हर इंडस्ट्री से सितारों को कास्ट कर रहे हैं। चाहे फिर वह बॉलीवुड से हो या साउथ से, निर्माताओं ने साउथ की बहुत सी अभिनेत्रियों को भी अपने प्रोजेक्ट्स में कास्ट किया है। ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा रूथ प्रभु से लेकर ‘रॉकेट बॉयज’ में रेजिना कैसेंड्रा तक, साउथ की जानी-मानी अभिनेत्रियां पिछले कुछ वर्षों में हिंदी वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन करती नजर आई हैं। हमने आज आपके लिए ऐसी ही अभिनेत्रियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने नॉर्थ बेल्ट में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाया है। अपने अभिनय के कारण सुर्खियों में रहने वाली साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्नभु ने पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो की स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में पावर-पैक प्रदर्शन दिया था। वह इसमें श्रीलंकाई विद्रोही राजलक्ष्मी शेखरन उर्फ राजी का रोल निभा रही थीं। ‘द फैमिली मेन 2’ में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली राशि खन्ना को एक बार फिर दमदार भूमिका निभाते हुए देखा गया। इस बार उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में काम किया। राशि इसमें आलिया चोकसी का करिदार निभाती नजर आई थी। साउथ की ‘ओ कधल कनमनी’ और ‘उस्ताद होटल’ जैसी प्रशंसा प्राप्त करने वाली फिल्मों में काम करने के बाद, नित्या को नार्थ बेल्ट में भी काफी प्रशंसा मिली। उन्होंने हिंदी बेल्ट में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने अमेजन प्राइम की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘ब्रीद: इन्टू द शैडो’ में काम किया। नित्या इसमें अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में नजर आईं थीं।