राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देशभर में इन दिनों में कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में मौजूद हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक अलग-अलग जोनर की यह फिल्में दर्शकों बेहद पसंद भी आ रही है। एक और जहां 777 चार्ली और विक्रम लगतार लोगों का दिल जीत रही है, तो वहीं दूसरी ओर वहीं डायनासोर्स भी खूब धमाल मचा रहे है। हिंदी सिनेमा की बात करें तो नुसरत की फिल्म जनहित में दारी दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही तो वहीं कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 का जलवा अब भी कायम है। इसी बीच अब इन सभी फिल्मों की बुधवार को हुई कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है। नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म जनहित में जारी दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है। बढ़िया कहानी और गंभीर मुद्दे पर आधारित होने के बाद भी फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम दिख रही है। फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को इस फिल्म ने सिर्फ 26 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 2.79 करोड़ रुपये हो गया है कन्नड़ के अलावा अन्य भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू रही है। फिल्म में इंसान और कुत्ते का अनोखा बंधन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रक्षित शेट्टी स्टारर इस फिल्म में अपनी रिलीज से अब तक 35.70 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं छठे दिन हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले बुधवार 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।