राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | फिल्म प्रोडक्शन ‘ब्रह्मास्त्र’ दुनिया भर में तहलका मचा रही है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो अयान मुखर्जी की फिल्म ने 75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वर्किंग डे पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के क्रेज को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकएंड पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी की फिल्म के तेलुगू संस्करण ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे तेलुगू भाषी राज्यों में ताबड़तोड़ कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ की बात करें तो इस हिंदी फिल्म ने तेलुगू राज्यों में तकरीबन दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रणबीर-आलिया की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। सूत्रों के मुताबिक वर्ल्डवाइड 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही रणबीर की फिल्म ने प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, बाहुबली ने पहले ही दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मात्र 73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।