राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के लिए तैयार है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए इसकी स्टार कास्ट से लेकर निर्देशक अयान मुखर्जी भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज से महज 10 दिन पहले अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह इन दिनों काफी नर्वस फील कर रहे हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें इन दोनों कलाकारों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय भी नजर आएंगे। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही यह फिल्म तीन पार्ट में आएगी, जिसका पहला पार्ट रिलीज के लिए तैयार है।