राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I ब्रिटेन के लीड्स शहर में बीती रात हिंसा भड़क गई। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों और बसों में आग लगा दी। ब्रिटेन की मीडिया आउटलेट मिरर के मुताबिक एजेंसी की ओर से बच्चों को माता-पिता से कस्टडी में लेकर चाइल्ड केयर होम में भेजा जा रहा था। इसी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लीड्स के हेयरहिल्स इलाके की लग्जर स्ट्रीट पर गुरुवार को स्थानीय समयानुसार पांच बजे लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई। इसके कुछ ही देर बाद भीड़ उग्र हो गई। इस भीड़ में बच्चे भी शामिल थे। पुलिस पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर से निगरानी रख रही है।
ब्रिटेन की गृहमंत्री यवेटे कूपर ने बताया कि वे इस हिंसा से स्तब्ध है। साथ मामले पर स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए ब्रिटेन में कोई जगह नहीं है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।
गिप्टन और हेयरहिल्स की काउंसिलर सलमा आरिफ ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। हिंसा के वीडियो वायरल होने के बाद इसमें आस-पास के लोग भी शामिल हो गए। पुलिस के मुताबिक अभी हालात सामान्य हो चुके है। लेकिन लोगों को हिदायत दी गई है की जब तक जरूरी न हो घर बाहर न निकले। हालांकि,अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हमारे बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखा जा रहा है। प्रशासन को लगता है कि परिजनों की देखरेख में किसी बच्चे की परवरिश सही तरीके से नहीं हो पा रही है तो ऐसे बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखा जाना चाहिए।